


खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा (छ.ग.) |
---|
1.खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 |
---|
शासन के निर्देशानुसार खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 के अन्तर्गत जिले में कुल 71283 राशनकार्ड जारी किये गये हैं, जिसमें 30424 अन्त्योदय गुलाबी, 125 अन्त्योदय गुलाबी (एकल), 141 स्पेशल गुलाबी, 39958 प्राथमिकता नीला तथा 635 निःशक्तजन हरा राशनकार्ड हैं । उपरोक्तानुसार प्रचलित राशनकार्डों में अन्त्योदय गुलाबी राशनकार्ड पर 1/-रूपये प्रति किलो की दर से 35 किलो चावल, स्पेशल गुलाबी राशनकार्ड पर 25/-रूपये में 35 किलो चावल, प्राथमिकता नीला राशनकार्ड पर 1/-रूपये प्रति किलो की दर से प्रति सदस्य 7 किलो चावल, अन्त्योदय गुलाबी (एकल) एवं निःशक्तजन हरा राशनकार्ड पर 10 किलो चावल निःशुल्क वितरण किया जाता है । इस के अलावा अन्त्योदय गुलाबी, स्पेशल गुलाबी एवं प्राथमिकता नीला राशनकार्ड पर 17/-रूपये प्रति किलो की दर से प्रति राशनकार्ड 1 किलो शक्कर, 5/-रूपये प्रति राशनकार्ड की दर से 2 किलो चना, 2 किलो रिफाईन्ड नमक निःशुल्क एवं प्रति राशनकार्ड 3 लीटर मिट्टीतेल प्रदाय किया जाता है। |
2.सार्वजनिक वितरण प्रणाली |
---|
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत जिले में 144 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें संचालित हैं, जिनके माध्यम से राशनकार्डधारियों को प्रतिमाह पात्रतानुसार राशन सामग्री का वितरण कराया जा रहा है। |
3.समर्थन मूल्य पर धान खरीदी |
---|
खरीफ विपणन वर्ष 2016-17 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु जिले में 11 धान खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये थे । उक्त खरीदी केन्द्रों के माध्यम से खरीफ वर्ष 2016-17 में जिले में समर्थन मूल्य पर 57333.82 क्विंटल धान की खरीदी की गई है । शासन द्वारा वर्ष 2016-17 हेतु धान मोटा हेतु 1470/-रूपये प्रति क्विंटल तथा धान पतला हेतु 1510/-रूपये क्विंटल निर्धारित की गई थी। |
4.प्रधानमंत्री उज्जवला योजना |
---|
प्रधानमंत्री उज्जवला योजनमेंके तहत् जिले में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को गैस कनेक्शन निःशुल्क प्रदाय किया जा रहा है । हितग्राही को गैस कनेक्शन के साथ योजना के राज्य घटक के रूप में डबल बर्नर गैस चूल्हा तथा प्रथम रिफिल सिलेण्डर मात्र 200/-रूप में प्रदाय किया जावेगा अर्थात सिर्फ 200/-रूपये में उबल बर्नर गैस चूल्हा और प्रथम रिफिल सिलेण्डर प्रदाय किया जा रहा है। |
5.एल.पी.जी. एजेंसी |
---|
जिले में वर्ममान में 07 एल.पी.जी. गैस एजेन्सी कार्यरत हैं, जिसके माध्यम से जिले के उपभोक्ताआंे को एल.पी.जी. की आपूर्ति की जा रही है। |
6.पेट्रोल पम्प |
---|
जिले में वर्ममान में 10 पेट्रोल पम्प स्थापित किये गये हैं, जिसके माध्यम से जिले के उपभोक्ताआंे को पेट्रोल/डीजल की आपूर्ति की जा रहीै। |
कॉपीराइट © 2017 - सर्वाधिकार सुरक्षित - दंतेवाड़ा जिला प्रशासन
इस वेबसाइट के संबंध में किसी भी प्रश्न के लिए, कृपया वेब सूचना प्रबंधक श्री दिलीप कुमार अग्रवाल (अपर कलेक्टर) से संपर्क करें: ईमेल आईडी-collector-dnt[dot]cg[at]gov[dot]in
ध्यान दें: इस वेबसाइट पर प्रकाशित विषयवस्तु व उसके प्रबंधन का कार्य दंतेवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा किया जाता है