दंतेवाड़ा राज्य के राजधानी रायपुर से सड़क के मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है | रायपुर से दंतेवाड़ा के बीच का लगभग 400 की मी की दूरी को तय करने के लिए दिन भर मे कई बसें उपलब्ध है, विशेषकर रात मे ए सी तथा बर्थ जैसी सर्व सुविधा युक्त बसें उपलब्ध हैं |
रायपुर के अलावा छत्तीसगढ के अन्य मुख्य शहर जैसी दुर्ग, राजनंदगाव, बिलासपुर, धमतरी, कांकेर, जगदलपुर इत्यादी से भी दंतेवाड़ा को बस सुविधा उपलब्ध हैं |
दंतेवाड़ा हैदराबाद तथा विशाखापट्टनम जैसी शहरों से निरंतर अंतर राज्यीय बस सेवाओं के माध्यम से आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना जैसी पड़ोसी राज्यों से जुड़ी हुई है |
दंतेवाड़ा रेल सुविधा से भी जुड़ी हुई है, विशाखापट्टनम से दो नियमित रेल दंतेवाड़ा आते हैं |
दंतेवाड़ा से निकटतम हवाई अड्डा जगदलपुर है जो मात्र 88 की मी हैं |