बंद करे

स्वास्थ्य

विगत कुछ वर्षों से जिला मे स्वास्थ्य के क्षेत्र मे काफी प्रगति हुई है | जिला प्रशासन के सक्रिय पहल के सहयोग से चिकित्सकीय अमलों का, वैद्यों तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की गई है | इसके अतिरिक्त आधुनिक उपकरण, प्रयोगशालाएं तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं के माध्यम से चिकित्सा संस्थाओं की गुणवत्‍ता मे सुधार लाने का प्रयास सफल हो रहा है | इस जिले मे शासकीय चिकित्सालय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक मात्र साधन है, अत: स्वास्थ्य संस्थाओं का उन्‍नयनीकरण अति आवश्यक है, जिस पर प्रयास निरंतर जारी है 

जिला मे स्वास्थ्य संस्थाओं की स्थिति निम्नानुसार है
स.क्र. स्वास्थ्य संस्था का प्रकार जिला मे उपलब्ध स्वास्थ्य संस्थाओं की संख्या
1 जिला स्वास्थ्य केंद्र 1
2 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 4
3 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 13
4 उप स्वास्थ्य केंद्र 76
5 जीवन दीप समितियों की संख्या 15
6 मितानिनों की संख्या 1372
7 रेडक्रास 1
8 मास ड्रग सेंटर्स 16
9 IMR(प्रति 100 जीवित प्रसव पर) 44