बंद करे

प्रशासनिक सेटअप

जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर संभाग के 7 जिलों मे से एक है । छत्तीसगढ राज्य  के दक्षिण भाग मे स्थित यह जिला अपनी सीमाएं उत्तर मे जिला बस्तर तथा जिला नारायणपुर , पश्चिम मे जिला बीजापुर तथा दक्षिण मे जिला सुकमा के साथ साझा करती है | 

जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा मे कुल 234 आबाद राजस्व  ग्राम है और 7 वीरान ग्राम है जो 2 राजस्व अनुभाग के अंदर 5 तहसीलों में बाटा हुआ है | जिले मे 124 ग्राम पंचायत तथा 4 विकासखण्ड है जो एक जिला पंचायत के तहत कार्यरत है | 

जिले मे कुल 11 पुलिस थाने हैं , तथा एक वन मण्डल है | सम्पूर्ण जिला, जिला एवं सत्र न्यायालय दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के न्यायिक अधिकार क्षेत्र मे आता है | 

सम्पूर्ण जिला 88-दंतेवाड़ा (आ॰ज॰जा) विधान सभा क्षेत्र के तहत आता है तथा पड़ोसी जिलाओ नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा तथा बस्तर सहित लोक सभा मे जिला का प्रतिनिधित्व संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 10 बस्तर (अ॰ज॰जा) द्वारा किया जाता है |