बंद करे

कलेक्ट्रेट

सुदूर ग्रामों से विभिन्न शासकीय कार्यालयों मे संपर्क करने वाले नागरिकों का शासकीय कार्यालयों तक पहुँच को सुगम बनाने की मंशा से, अधिकतम जिला स्‍तरीय विभागों/शाखाओं तथा कार्यालयों को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के माध्यम से एक ही स्‍थान पर लाने की प्रयास किया गया | 

माननीय मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह द्वारा 11 मार्च 2018 को लोकार्पण किया गया, इस संयुक्त जिला कार्यालय भवन मे समस्त जिला स्‍तरीय महत्वपूर्ण कार्यालय स्थित है, इस संयुक्त जिला कार्यालय भवन के अलावा अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय भी इसी परिसर मे उपलब्ध है , जिससे नागरिको का संपर्क साधना आसान हुआ है | विभिन्न शाखाओं / विभागों की जानकारी जो संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन/कलेक्ट्रेट परिसर मे स्थित है, की जानकारी निम्नानुसार है | 

संयुक्त जिला कार्यालय भवन दांतेवाड़ा – भूतल 
स॰क्र॰ कार्यालय / विभाग का नाम  कक्ष क्रमांक 
1 जिला खाद्य अधिकारी 27,28,29,30
2 बैंक के लिए आरक्षित 5
3 वाहन चालक तथा सुरक्षा कर्मियों के लिए आरक्षित 6,7,8
4 कार्यालय उप पंजीयक / जिला पंजीयक 9,11
5 पोस्ट ऑफिस हेतु आरक्षित 10
6 विद्युत पेनल एवं रखरखाव दल 12, 21
7 जिला आबकारी अधिकारी 15,16,17
8 ज‍िला नाजिरत (भंडारण) 19
9 जिला कार्यालय अंग्रेजी अभिलेख कक्ष 20
10 जिला रोजगार अधिकारी 22,23,24
11
सहायक आयुक्त आदिवासी कल्याण
25,26,28,29,49,50,51,52,53
12 जिला श्रम अधिकारी 30,31,32,33,48
13 उप निदेशक समाज कल्‍याण 34,35,45,46,47
14 राहत एवं पुनर्वास शाखा 40
15
सहायक निदेशक शहरी और ग्रामीण निवेश
41,42,43,44
प्रथ्‍ाम तल – संयुक्‍त जिला कार्यालय भवन
स॰क्र॰ कार्यालय / विभाग का नाम कक्ष क्रमांक
1 कलेक्‍टर चेंबर 101
2 कलेक्‍टर स्‍टेनो कक्ष 102
3 कलेक्‍टर न्‍यायालय 103
4 कलेक्‍टर रीडर शाखा 104
5 अभिलेख कक्ष (कलेक्‍टर रीडर शाखा) 105
6 कलेक्‍टर स्‍टेनो शाखा (भण्‍डारण) 106
7 सीएम गुड गवर्नेंस फेलो 107
8 प्रभारी अधिकारी वित्‍त 108
9 समाज कल्‍याण विभाग (सांख्यिकीय लेखक) 109
10 कार्यालय अधीक्षक 110
11 प्रभारी अधिकारी राजस्‍व 111
12 राहत क्‍लर्क / राजस्‍व मोहर्रीर 112
13 प्रभारी अधिकारी सामान्‍य 113
14 प्रभारी अधिकारी हेतु आरक्षित 14, 116
15 सहायक अधीक्षक राजस्‍व /निरीक्षण 115
16 कर्मचारी वित्‍त शाखा 117
17 माल जमादार 118
18 वित्‍त शाखा (भर्ती) 119
19 मुख्‍य प्रतिलिपिकार 120
20 निम्‍न बचत अनुभाग 121
21 भू-अधिग्रहण / वरीष्‍ठ क्‍लर्क / सहायक अधीक्षक (सामान्‍य) 122
22 प्रतिलिपिकार (भण्‍डारण) 123
23 प्रोटोकॉल एवं प्रतिलिपिकार 124
24 जिला नाजीर शाखा 125
25 धर्मस्‍व 126
26 शिकायत १ एवं 2 127
27 न्‍यायालय – अतिरिक्‍त कलेक्‍टर 128
28 स्‍टेनो – अतिरिक्‍त कलेक्‍टर 129
29 नजारत ( भण्‍डारण ) 130
30 स्‍टेनो – अतिरिक्‍त कलेक्‍टर 131
31 जावक शाखा 132
32 आवक शाखा 133
33 जिला सूचना विज्ञान केन्‍द्र 134,135,149,150,151
34 राहत नियंत्रण / राजस्‍व क्‍लर्क 136
35 सूचना का अधिकार 137
36 जिला योजना एवं सांख्यिकीय 138, 139, 152, 153
37 भू अभिलेख 140, 143, 154, 155,156
38 नजूल शाखा 141
39 व्‍यपवर्तन 142
40 प्रतिक्षा कक्ष – अतिरिक्‍त कलेक्‍टर 144
41 अतिरिक्‍त कलेक्‍टर चेंबर 145
42 सहायक कलेक्‍टर हेतु आरक्षित 46
43 डीएमएफ/जिला निर्माण /सीएसआर 147,148
द्वितीय तल – संयुक्‍त जिला कार्यालय भवन
स॰क्र॰ कार्यालय / विभाग का नाम कक्ष क्रमांक
1 जिला साक्षरता विभाग 201,202
2 उप पंजीयक सहकारी समिती 203,204,205
3 लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग 206,207,208, 234,235,236,241,244
4 जिला अन्‍तव्‍यवसायी 212,213
5 जन संपर्क कार्यालय 214,215,216
6 ई/एम पी डब्‍ल्‍यू डी 217,218
7 सहायक संचालक कौशल विकास 219,220
8 सहायक संचालक मत्‍स्‍य 224,226,253,254,229
9 डीएमसी/चिप्‍स 225,227,228
10 महिला एवं बाल विकास 230,231,246,247,248,249
11 उप संचालक पशुपालन विभाग 240,242,243
12 क़षि अभियांत्रिकी 245
13 छग ग़ह निर्माण मण्‍डल 250,251
14 खाद्य एवं औषधि प्रशासन 252,255,256
संयुक्‍त जिला कार्यालय परिसर के अंतर्गत अन्‍य कार्यालय भवन
स॰क्र॰ कार्यालय / विभाग का नाम
1 जिला पंचायत
2 जिला कोषागार
3 अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व दन्‍तेवाडा
4 तहसीलदार दन्‍तेेवाडा
5 महिला एवं बाल विकास
6 जिला निर्वाचन कार्यालय
7 अधिशासी अभियंंता ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवाएं
9 जन संपर्क कार्यालय