पर्यटन
दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए सदियों से मशहूर हैं | जिला के अधिकतम क्षेत्र हरभरा जंगलों से आच्छादित है जिस मे छोटी-बड़ी झरने, नदी नालें, वनाच्छादित पर्वत श्रेणियों से युक्त यह क्षेत्र प्रकृति प्रेमियों के लिए दर्शनीय है | जिला मे स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर आस्थावान पर्यटकों की एक प्रमुख दर्शनीय स्थल है जहा पर साल मे कम से कम 3 बड़ा आयोजनों मे जैसी चैत्र नवरात्रि, शारदीय नवरात्री, तथा फागुन मेला मे विभिन्न स्थानों से श्रद्दलू यहा पहुँचते हैं | बारसुर, ढोलकाल गणेश , बड़ेतुमनार जैसी स्थानों पर उपलब्ध पुरातात्विक मूर्तियाँ भी पर्यटकों के रुचि के है | विकास मे आधुनिक शहरों से कंधे से कंधे मिलाकर चल रही दंतेवाड़ा जिला मे विकसित एन एम डी सी लौह अयस्क खनन संयंत्र , एज्यूकेसन सिटी , युवा बी पी ओ कॉल सेंटर , शक्ति गारमेंट्स इत्यादी भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं |