बंद करे

ढोलकाल गणेश के दर्शन की न्यौता …

जहा रोमांच और श्रद्धा साथ-साथ चले : आइए दंतेवाड़ा के सुंदर वादियों पर स्थित समुद्र तल से 3000 फीट के ऊंचाई पर लगभग 1000 साल पहले अपने पूर्वजों द्वारा स्थापित ढोलकाल गणेश जी का दर्शन कीजिए। घने जंगल मे  से गजरता रोमांचित करने वाली ट्रेकिंग के बाद छोटी पर विराजमान यह गणेश जी आपको अलौकिक शांति और दिव्यता पूर्ण दर्शन देनेके लिए विराजमान है … आइये ढोलकाल दर्शन के लिए।