प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत निर्माण किये जाने वाले आवासों के लिये हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन देने तथा सामग्री की उपलब्धता में सहायता करने के दृष्टिकोण से आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन की सेवा लिये जाने के निर्देश फलस्वरूप रिक्त पदों हेतु “आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन” का चयन
शीर्षक | विवरण | आरंभ तिथि | अंतिम तिथि | फ़ाइल |
---|---|---|---|---|
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत निर्माण किये जाने वाले आवासों के लिये हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन देने तथा सामग्री की उपलब्धता में सहायता करने के दृष्टिकोण से आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन की सेवा लिये जाने के निर्देश फलस्वरूप रिक्त पदों हेतु “आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन” का चयन | प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत निर्माण किये जाने वाले आवासों के लिये हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन देने तथा सामग्री की उपलब्धता में सहायता करने के दृष्टिकोण से 150 हितग्राहियों के लिए क्लस्टर में 01 आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन की सेवा लिये जाने के निर्देश फलस्वरूप रिक्त पदों हेतु “आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन” का चयन किया जाना है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में कम्प्यूटर/टाईपराइटर अंकित अथवा स्पष्ट अक्षरों में हाथ से भरा हुआ आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक स्पीड पोस्ट/कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदक अपना आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दन्तेवाड़ा पिन-494449 के पते पर दिनांक 31.12.24से दिनांक 07.01.25 समय सांय 5.30 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है।
|
01/01/2025 | 07/01/2025 | देखें (2 MB) |