बंद करे

बापी न उवाट – संस्थागत प्रसव

बापी न उवाट (दादी माँ के नुस्खे) जिला प्रशान दंतेवाड़ा तथा यूनीसेफ का एक संयुक्त प्रयास है जो जिले मे कुपोषण दर को कम करने तथा दूरस्त अंचल के ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य एवं सुपोषण के प्रति जागरूक बनाने के लिए लक्षित है| इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं से सतत संपर्क स्थापित कर उन्हे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने की ज़िम्मेदारी उसी क्षेत्र के बुजुर्ग महिलाओं द्वारा स्वच्छंद रूप से  उठाया गया है , जिन्हें बापी (दादी माँ) कहते है | आशानुकूल बापियों द्वारा यह काम को पूर्ण समर्पण भाव से किया जा रहा है और अपने ही बीच का एक बुजुर्ग महिला द्वारा दिये जाने वाले नुस्खे ग्रामीण महिलाओं को आसानी समझ मे आ रहे हैं और वे इन सुझाओं को सहजता से स्वीकार कर रहे हैं | यह वीडियों ऐसी बापी के नुस्खे पर आधारित है|